किसानों के ट्रैक्टर मार्च में नेताओं को गोली मारने का दावा करने वाला नकाबपोश गिरफ्तार
कल सिंघु बार्डर पर किसान यूनियन की तरफ से एक शख्स को पेश किया गया था, उसने दावा किया था कि 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान हिंसा और चार नेताओं को गोली मारने की साजिश रची गई है
नई दिल्ली। राजधानी की सीमाओं पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ दो महीने से किसान अंदोलन जारी है। शुक्रवार को किसान यूनियन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक नकाबपोश आदमी ने चार किसान नेताओं को गोली मारने की साजिश का दावा किया था। अब इस नकाबपोश आदमी का चेहरा सामने आ गया है। उसने अपना नाम योगेश सिंह बताया है और अब एक नए वीडियो में कहा है कि वह किसानों द्वारा दी गई स्क्रिप्ट पढ़ रहा था। हालांकि पुलिस ने अभी इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है।
नकाबपोश ने पहले किया था ये दावा
कल सिंघु बार्डर पर किसान यूनियन की तरफ से एक शख्स को पेश किया गया था। उसने दावा किया था कि 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान हिंसा और चार नेताओं को गोली मारने की साजिश रची गई है। नकाबपोश शख्स ने कहा था, ''हमारा प्लान यह था कि जैसे ही किसान ट्रैक्टर मार्च को लेकर दिल्ली के अंदर घुसने की कोशिश करेंगे तो दिल्ली पुलिस इन्हें रोकगी। इसके बाद हम पीछे से फायरिंग करेंगे ताकि पुलिस को लगे की गोली किसानों की तरफ से चलाई गई है। रैली के दौरान कुछ लोग पुलिस की वर्दी में भी होंगे ताकि किसानों को तितर बितर किया जा सके।''
नकाबपोश ने यह भी कहा था कि मार्च के दौरान स्टेज पर मौजूद चार किसान नेताओं को शूट करने का ऑर्डर है। इन नेताओं की फोटो भी दे दी गई है। बड़ी बात यह है कि शख्स ने प्रदीप नाम के एक एसएचओ का नाम भी लिया है, जो राई थाने का है और इनके पास अपना चेहरा कवर करके आता था।देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628