डॉ. ताराशंकर ने किया सब्जी विज्ञान में पीएचडी
(घनश्याम मौर्य)
बस्ती (उ.प्र.) । महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट में शोध कार्य के लिए पंजीकृत बस्ती जिले के ग्राम छितिरगांवा (महुलिया) के निवासी डा. तारा शंकर मिश्र पुत्र स्व0 रामउग्रह मिश्र को उनके द्वारा किये गये शोधकार्य की प्रस्तुति, लेखन, मौखिकी व परीक्षक द्वारा उठाये गये प्रश्नो का समुचित उत्तर देने के पश्चात पीएचडी की उपाधि के लिए मान्य किया गया।
डा. तारा शंकर मिश्र ने उद्यानिकी विभाग में सब्जी विज्ञान के विषय स्टडीज आन इन्ट्रीग्रेटेड मैनेजमेन्ट आफ लेट ब्लाइट आफ पोटैटो इन नार्दन प्लेन्स आफ इण्डिया पर प्रो0 डा0 उमांशकर मिश्र के निर्देशन में अपना शोधकार्य पूर्ण किया। वर्तमान में डा0ताराशंकर मिश्र कृषि विज्ञान केन्द्र दिरांग (वेस्ट कमिंग) अरूणांचल प्रदेश में कृषि वैज्ञानिक (हार्टीकल्चर) के पद पर कार्यरत है। अभी तक हार्टीकल्चर विषय में डा0ताराशंकर द्वारा 20 शोधपत्र, 15 आर्टिकल, 3 पुस्तक प्रकाशित किये जा चुके है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628