टाटा मोटर्स का शोरूम खुलना बस्ती मण्डल के लिए गर्व की बात : सांसद हरीश द्विवेदी

                  (नीतू सिंह) 

बस्ती। बुधवार को बस्ती मण्डल का पहला टाटा मोटर्स अधिकृत कामर्शियल वाहनों के डीलर एस पी आटोव्हील्स प्रा.लि. विशाल शोरूम व पूर्णतया ऑटोमेटेड वर्कशाप का भव्य शुभारंभ हुआ। 


इस मौके पर 11 गाड़ियों की चाभी ग्राहकों को सौंपी गई। लोकसभा सांसद हरीश द्विवेदी, एस पी ग्रुप के संस्थापक शत्रुघ्न प्रसाद दूबे व भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक रामानुज ने फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया। 

सांसद ने कहा कि बस्ती मण्डल के लिए गर्व की बात है कि बस्ती में में टाटा मोटर्स का अधिकृत शोरूम और 24 बे के ऑटोमेटेड वर्कशॉप का शुभारंभ हुआ है। टाटा मोटर्स कामर्शियल सेगमेंट की सभी गाड़ियों की सेल्स और सर्विस के लिए अब ग्राहकों को लखनऊ, गोरखपुर की दूरी नही तय करने पड़ेगी।   

स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक रामानुज बस्ती में टाटा मोटर्स शोरूम का खुलना बाजार व्यवसाय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। टाटा मोटर्स की सेल्स और सर्विस की सुविधा अब बस्ती में उपलब्ध होने के नाते लोगों में नया उत्साह आएगा।  

कंपनी के निदेशक अखिलेश दूबे ने कहा कि टाटा मोटर्स की छोटी, बड़ी सभी प्रकार कामर्शियल गाड़ियां, बस, ट्रक की सेल्स और सर्विस यहां उपलब्ध है। टाटा की नई बी एस 6 के नये मॉडल की गाड़ियां साथ ही फाइनेंस की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है।  

 टेरटरी सेल्स मैनेजर राघव सक्सेना, शौनक राय, अमित तिवारी, लोकेंद्र सिंह ने कहा कि ग्राहकों के लिए शोरूम के उद्घाटन के साथ ही दोहरी खुशी का मौका दिया गया है। गाड़ियों की खरीददारी पर स्क्रैच कूपन पर उपहार जीतने का अच्छा अवसर है।  

 टेरटरी सर्विस मैनेजर उत्तम विश्वकर्मा ने बताया कि यहाँ जेनविन स्पेयर पार्ट, जेनविन ऑयल व कम्पनी द्वारा प्रशिक्षित इंजीनियर और टेक्नीशियन हमेशा उपलब्ध हैं। कम्पनी के निदेशक आशीष दूबे ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।  

इस अवसर पर महेश शुक्ल, राना कृष्ण किंकर सिंह, सी पी मिश्र, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, अमरमणि पाण्डेय, राम नरेश सिंह मंजुल, रमेश सिंह, सुनील मिश्र, अनिरूद्ध त्रिपाठी, राणा दिनेश सिंह, दयाशंकर मिश्र, प्रवीन चौधरी, शुशील मिश्र, मनोज सिंह नेगी, संतोष दूबे, अवधेश त्रिपाठी, कैलाश नाथ दूबे, जे पी तिवारी, राजेश मिश्र, विनय शुक्ल, लव कुश, विष्णु कुमार शुक्ल, रोहन दूबे, विवेक मिश्र, अनुराग शुक्ल, भोलानाथ चौधरी आदि लोगों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

              ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत