भाजपा अध्यक्ष महेश शुक्ल व सांसद हरीश द्विवेदी ने सीएमएस में किया अटल टिकरिंग लैब का उद्घाटन

                    (नीतू सिंह) 

बस्ती (उ.प्र.) । नये शैक्षिक सत्र की शुरूआत के साथ ही सीएमएस स्कूल की थीम बदल गयी है। सीएमएस ग्रुप के चेयरमैन अनूप खरे ने नये सत्र के लिये ‘‘संस्कार से आविष्कार तक’’ थीम का चयन किया है। इसी कड़ी में स्कूल में आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री एवं सांसद हरीश द्विवेदी एवं भाजपा अध्यक्ष महेश शुक्ल ने स्कूल में नव सृजित अटल टिंकरिंग लैब का रिमोट दबाकर उद्घाटन किया। 

छात्र छात्राओं द्वारा तैयार विभिन्न मॉडलों का अवलोकन करने के बाद सांसद ने नन्हे प्रतिभाओं की खूब सराहना की। लैब के उद्घाटन से लेकर कालेज के ध्वजारोहण और नये शैक्षिक सत्र के लिये थीम की लांचिंग तक सबकुछ वैज्ञानिक तौर तरीकों पर था, जिसे स्कूली छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और कठिन मेहनत के दम पर कर दिखाया। सांसद ने अपने संक्षिप्त सम्बोधन में कहा निश्चत रूप से सीएमएस की छात्र छात्रायें अपनी प्रतिभा के बल पर जिले का नाम राष्ट्रीय पटल पर ले जायेंगी। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये बेटियों की सुरक्षा, बेटी और बेटों मे फर्क न करने सहित अनेक संदेश दिये।  

भाजपा अध्यक्ष महेश शुक्ल एवं प्रबंधक अनूप खरे ने ऐसे अभिभावकों को अंग वस्त्र व अन्य उपहारों से सम्मानित किया जो कोरोना जैसे संकट काल में पूरे साल की फीस जमा करके प्रबंधन का हौसला बढ़ाते रहे। कार्यक्रम में परिपूर्णानंद पाण्डेय, प्रभाकर मणि त्रिपाठी, नीतेश शर्मा, वैभव पाण्डेय, अरविन्द श्रीवास्तव, आकाश शुक्ल, सोनू सिंह, चित्रांश क्लब के संस्थापक राजेश चित्रगुप्त, सतेन्द्र श्रीवास्तव, रत्नाकर श्रीवास्तव आदर्श, अश्वनी श्रीवास्तव, राजेश अग्रवाल, आशीष श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, देव श्रीवास्तव, मो. इसमाइल, पंकज गोस्वामी आदि मौजूद रहे।  

अमित चौधरी, सृजन खरे, राजकुमार वर्मा, प्रभात सिंह द्वारा तैयार होम ऑटोमेटिक मशीन, सचिन यादव एवं दिव्यांश द्वारा तैयार राडार सिस्अम, 11वीं कक्षा के रवि प्रजापति, लकी वर्मा, माता प्रसाद मिश्रा तथा अश्वनी पाण्डेय द्वारा तैयार होम सिक्यूरिटी सिस्टम, उमान खान, राशि पाण्डेय, अंकिता यादव द्वारा तैयार वीदर स्टेशन, 9 वीं के छात्र आस्तिक दत्त त्रिपाठी द्वारा तैयार ड्रोन, अभिषेक चौधरी, आदित्य साहनी, अभिषेक त्रिपाठी, अनिकेत पटेल द्वारा तैयार नाइट सिक्यूरिटी सिस्टम, मानस श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता, आर्यांश श्रीवास्तव, अतीक अहमद द्वारा तैयार स्मोक डिडेक्शन, सचिन यादव, आदित्य चौधरी, सौरभ पटेल द्वारा तैयार ब्लूटूथ कण्ट्रोल रिबोट तथा श्रेया चौधरी, साक्षी पाण्डेय, आशीष सिंह, आरूष पाण्डेय द्वारा तैयार थर्ड प्रिण्टर खूब सराहा गया। श्रीराम यादव, पूजा श्रीवास्तव, संध्या त्रिपाठी, सुनील मिश्रा, तूलिका श्रीवास्तव, सूरज श्रीवास्तव, हरेंद्र पांडे, सुषमा श्रीवास्तव, हर्षिता यादव, पूनम यादव, स्मिता अस्थाना, विमला सिंह, प्रिया गुप्ता, शशि कला सिंह, श्वेता मिश्रा, दीपक चौधरी, रंजीत चौधरी, गोपाल सर, साहिबे आलम आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में चेयरमैन ने सभी आगन्तुकों के प्रति हार्दिक आभार जताया।

          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत