महोत्सव की सफलता से गदगद हरीश द्विवेदी ने जताया आभार
(बृजवासी शुक्ल)
जनता की विशेष मांग पर प्रदर्शनी व स्टाल 2 दिनों तक और रहेंगे
बस्ती (उ.प्र.) । रविवार की देर रात तीन दिवसीय बस्ती महोत्सव का समापन हुआ। आयोजन में आमजनमानस की भारी भीड़ ने आयोजन समिति को कार्यक्रम की अभूतपूर्व सफलता का अहसास करा दिया। कार्यक्रम की सफलता से गदगद सांसद हरीश द्विवेदी ने कार्यक्रम में लगे सभी सदस्यों, प्रतिभागियों एवं बस्ती की सम्मानित जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। महोत्सव समापन अवसर पर व्यवस्था में लगे वालेंटियर को भी प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि आयोजन में 250 से अधिक स्थानीय प्रतिभागियों ने अपने कला का प्रदर्शन करके सभी का मन मोह लिया। महोत्सव में लगी प्रदर्शनियों की दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। जनता की मांग पर सांसद हरीश द्विवेदी एवं जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने प्रदर्शनी को अगले दो दिनों के लिए बढ़ा दिया है। जिससे खरीदारी से वंचित रह गए लोगों में प्रसन्नता है। कार्यक्रम के सकुशल समापन होने पर सोशल मीडिया के जरिए आम लोगों ने आयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया। आयोजन में वित्तीय पारदर्शिता रखते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने अपने संबोधन में महोत्सव के आयोजन में मिले हुए दान एवं दानदाताओं के नाम को मंच से सार्वजनिक किया। भोजपुरी सुपरस्टार व सांसद मनोज तिवारी ने अपने संबोधन में हरीश द्विवेदी के पारदर्शी व्यक्तित्व की सराहना किया।इन्होंने किया आर्थिक सहयोग
पीएफसी, पावरग्रिड, खादी ग्रामोद्योग, नगर निकाय, राहुल मिश्र, पूनम सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, संतोष पांडेय, राजाराम शुक्ल, अनिल दूबे, आनद सिंह, सौरभ द्विवेदी, बिजेंद्र कुमार सिंह, ई.वीरेंद्र कुमार मिश्र, अशोक कुमार मिश्र, तेज प्रताप सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अरविंद पाल, प्रभात मिश्र, प्रवीण पाठक, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, विधायक संजय प्रताप जायसवाल, विधायक अजय सिंह, विजय सिंह, रघुनाथ सिंह, एलपीजी एशोसिएशन बस्ती, जय श्रीवास्तव, हरिद्वार मिश्र, पीपी पांडेय, धीरसेन निषाद, पिंटू तिवारी, शिवप्रताप सिंह, शिव शंकर मिश्र, जीएस कंपनी, गोविंद नाथ पांडेय सहित विभिन्न विभागों एवं कई समाजसेवियों ने अपने सामर्थ्य अनुसार बढ़चढ़ के सहयोग किया। जबकि इस बार ऑनलाइन डोनेशन में महज 22 हजार रुपए का ही सहयोग प्राप्त हुआ।
विवेकानंद मिश्र, भावेश पांडेय, नितेश शर्मा, संतोष सिंह, राकेश श्रीवास्तव, प्रमोद पांडेय, राजेश पाल चौधरी, केके दूबे, आशीष शुक्ल, केडी चौधरी, पिंटू तिवारी, वैभव पांडेय, अनूप पांडेय, मनमोहन श्रीवास्तव, धर्मेंद्र जायसवाल, आदित्य श्रीवास्तव, अमृत वर्मा, अनुराग शुक्ल, प्रदीप पांडेय, सुभाष श्रीवास्तव, परमेश्वर शुक्ल पप्पू, सत्येंद्र विश्वकर्मा, अजय पाल, अनिल पांडेय, अभिषेक श्रीवास्तव, अभिनव उपाध्याय, आलोक पांडेय, शिवांशु मिश्र, विमल पांडेय, सुरेंद्र चौधरी, अभिषेक पटेल, सुनील सिंह, विद्यामणि सिंह, अखिलेश शुक्ल, सरोज मिश्र, अजय शंकर, मनीष पांडेय, अनूप खरे, दिलीप पांडेय सहित व्यवस्था में लगे कुल 90 वालेंटियर्स को राष्ट्रीय मंत्री सांसद हरीश द्विवेदी, भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल के द्वारा महोत्सव के मंच पर सम्मानित किया गया।
बस्ती महोत्सव के सुंदर मंच पंडाल व प्रदर्शनी सहित आयोजन संबंधी समस्त व्यवस्था करने के लिए पिछले 3 वर्षों से यह आयोजन इवेंट कंपनी मोक्ष के द्वारा किया जा रहा है। इस टीम के लोगों ने पर्दे के पीछे रहकर बखूभी अपना किरदार निभाया। यह टीम पूरे देश मे ऐसे कई बड़े बड़े कार्यक्रमों को सकुशल संपन्न कराने में महारत हासिल कर चुकी है। बस्ती महोत्सव के आयोजन को सफल बनाने में मोक्ष टीम के डायरेक्टर पवन कुमार पांडेय, पीयूष मिश्र, सोहन नेगी, अंकिता सिंह, अजय शर्मा, रविंद्र पांडेय, अभिनव श्रीवास्तव, राजीव शर्मा, अभिषेक शुक्ल, सचिन बाजपेई, अल्का निवेदन, आशीष गुप्ता, अमित पाल, अनुराग तिवारी, अतुल एवं मदन का विशेष योगदान रहा।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628