मृतक परिजनों को इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र ने दिये पौने दो लाख

              (विशाल मोदी) 

 बस्ती (उ.प्र.) । जिले के रूधौली बाजार में पत्थर घिसाई करते समय मशीन में करंट उतर जाने के कारण विद्युत स्पर्शाघात से घिसाई का कार्य कर रहे शिव कुमार यादव की मृत्यु हो जाने के बाद उसके परिवार की खस्ता माली हालत को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र के प्रयास से उसके परिजनों को पौने दो लाख की आर्थिक सहायता पहुंचाई गयी। रूधौली पुलिस के इस कार्य की हर ओर प्रशंसा की जा रही है।  

कल चौबीस फरवरी को दोपहर करीब ग्यारह बजे सोमनाथ सोनी निवासी रुधौली बाजार के घर में पत्थर का घिसाई करते हुए मशीन में अचानक विद्युत प्रवाह हो जाने के कारण स्पर्शाघात होने से शिव कुमार यादव  (40वर्ष) पुत्र रामचरन निवासी केरौना की मृत्यु हो गई थी । शिव कुमार यादव अपने पीछे चार छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया। जीवकोपार्जन का कोई सहारा नहीं था । प्रभारी निरीक्षक  रुधौली शिवाकान्त मिश्र द्वारा सोमनाथ सोनी से संपर्क कर सहायता दिए जाने के लिए प्रेरित किया गया। सोमनाथ सोनी व उनके परिजनों द्वारा गरीब मृतक के परिजनों की सहायता व उनके बच्चों के पढ़ाई लिखाई के लिए एक लाख पचहत्तर रुपये ( 175,000) रुपये सहायता राशि प्रदान किया गया । पीड़ित परिवार के परिजनों द्वारा थाना रुधौली पुलिस व सोमनाथ सोनी व उनके परिजनों का इस सहायता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया । प्रभारी निरीक्षक रुधौली शिवाकांत मिश्र द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य की जनता द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है ।

          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत