फिर विनोद अध्यक्ष, मनोज मंत्री चुने गए
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.) । यूपी रोडवेज नियमित एवं संविदा कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र का श्रमिक समाज कल्याण संघ गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय में यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन एवं संविदा चालक / परिचालक संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने मोर्चा के प्रांतीय प्रबंध समिति के दिए गए निर्देश के क्रम में आपसी सहमति से औपचारिक रूप से पूर्ण गठन किया गया।
रोडवेज इंप्लाइज यूनियन एवं संविदा चालक / परिचालक संघर्ष समिति के तेईस फरवरी को हुए चुनाव में दिनेश मणि मिश्र क्षेत्रीय संयोजक, राजेश कुमार पांडेय महासचिव, राम दुलारे व संजय सिंह सहसंयोजक और कृपा शंकर क्षेत्र प्रवक्ता नियुक्त किए गये। नव नियुक्त क्षेत्र प्रवक्ता कृपा शंकर ने बताया कि पदों का विस्तार अगली बैठक में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर के कर्मचारियों के हित में आंदोलन के लिए सहमति बन गयी है। इस अवसर पर श्रमिक समाज कल्याण संघ परिवहन निगम गोरखपुर क्षेत्र, के बस्ती डिपो स्टेशन शाखा अध्यक्ष विनोद उपाध्याय तथा शाखा मंत्री मनोज शुक्ल, देवरिया डिपो कार्यशाला अध्यक्ष शाखा मंत्री रंजीत कुमार, क्षेत्रीय कार्यशाला शाखा अध्यक्ष राम सेवक, शाखा मंत्री छेदीलाल, गोरखपुर बस स्टेशन डिपो स्टेशन के शाखा अध्यक्ष उपेंद्र भारतीी, शाखा मंत्री कमलेश कुमार, गोरखपुर डिपो वर्कशॉप शाखा मंत्री दयाशंकर सिंह , राप्ती नगर डिपो बस स्टेशन शाखा अध्यक्ष राहुल भारती, कार्यालय मंत्री कमलेश कुमार यादव, प्रांतीय सदस्य रामसुमेर प्रसाद, लाल जी, रघुनाथ, राजू, शेर अली, अवनीश पाण्डेय, दिनेश, उमा प्रसाद, तेज प्रकाश, अश्वनी निराला,विजय गोस्वामी, साहिल कुमार, त्रिभुवन शर्मा, संतराम चौधरी, एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारी चंदन मिश्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628