बस्ती : जिला परिषद ने दो पूर्व मंत्रियों सहित कई आवास खाली कराए
(बृजवासी शुक्ल)
बस्ती (उ.प्र.) । स्थानीय विकास भवन के पास जिला पंचायत के आवंटित कई आवासों को जिला प्रशासन ने खाली कराकर सील कर दिया। जिसमें दो पूर्व मंत्रियों के आवास भी शामिल हैं। एक बसपा कार्यकाल में मंत्री रहे लालमणि प्रसाद और दूसरे सपा सरकार में मंत्री रहे रामकरन आर्य हैं।
बता दें कि जिला पंचायत का कार्यकाल खत्म होने के बाद प्रशासक के रूप में चार्ज जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के पास है। इसके पहले पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह के बेटे देवेन्द्र प्रताप सिंह शानू जिला पंचायत के अध्यक्ष रहे हैं। पूर्व मंत्री लालमणि प्रसाद व पूर्व मत्री रामकरन आर्य के बेटे विजय विक्रम आर्य ने जिला प्रशासन पर सत्ता पक्ष के इशारे पर दबाव में आवासों को खाली कराने का आरोप लगाया है। प्रशासन ने करीब एक दर्जन आवासों को खाली कराने के लिए नोटिस जारी किया था। आवासों को आनन फानन में खाली कराये जाने और बीजेपी विधायक दयाराम चौधरी व ओम पांडेय सहित कई के दुबारा आवंटन पर सवाल उठ रहे हैं। सभी आवंटन धारियों ने रीएलॉटमेंट के लिए आवेदन किया है। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अधिकारी विकास मिश्र ने कहा कि सभी को पूर्व में नोटिस दी गयी है। भारी सुरक्षा के बीच चलाए गये अभियान में कई धुरंधरों के आवास खाली कराए गये।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628