दुर्घटना में युवक घायल
(अनूप पाण्डेय)
हर्रैया (बस्ती) । स्थानीय पैकोलिया थाना क्षेत्र के हसीनाबाद और परसा के बीच बैरिहवा चौराहे पर बाइक के पेड़ से टकरा जाने से बाइक सवार घायल हो गया। घायल मनीराम पुत्र हृदय राम (27) जीतीपुर का निवासी है । वह अपनी बहन के घर खमरिया जा रहा था। बैरिहवां चौराहे के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई, जिससे वह घायल हो गए और उनके चेहरे पर चोटें आई।
स्थानीय लोगों ने 108 नंबर पर फोन किया। हरैया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 108 एंबुलेंस के स्टाफ मेडिकल टेक्नीशियन मुकेश पांडेय चालक शिवचंद्र यादव ने मौके पर तत्काल पहुंचकर घायल को हरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुरक्षित भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628