दरोगा ने खुद को मारी गोली, मौत @ विधानसभा लखनऊ
(संतोष दूबे)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEggVdHuPm2rA3RubDPAlNxcTNaEUhLb9MwRa_QBUZQYRmmx7YUK8Ij6qUTmBC0iH8sryMyaYRzuEK5h-k6T6rsmAW3sFcFOXjlFJJpRTxDYm7bfpRndYCarrg6mAyQ8I17voG2ywJO5cS7h/w225-h180/sucide_self-shoot-sixteen_nine.jpg)
जब एसआई चौबे ने खुद को गोली मारी तो वहां हड़कंप मच गया। विधानसभा की सुरक्षा में तैनात सभी पुलिसकर्मी सकते में आ गए। सभी लोग उस तरफ भागे जहां से गोली चलने की आवाज़ आई थी। जब सब लोग मौके पर पहुंचे तो गेट नंबर 7 के सामने बनी पार्किंग में एसआई निर्मल चौबे जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़े थे। मौका-ए-वारदात पर ही उनकी सर्विस रिवाल्वर भी पड़ी थी। फौरन एसआई निर्मल चौबे को दरोगा को सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628