दस सूत्रीय मांगों को लेकर एलआईसी एजेन्टों की हड़ताल
(घनश्याम मौर्य)
बस्ती (उ.प्र.) । अखिल भारतीय अभिकर्ता संघ बस्ती सम्बद्ध लाइफ इंश्योरेंस एजेन्ट फेडरेशन आफ इण्डिया 1964 (लियाफी) के आह्वान पर दस सूत्रीय मांगों को लेकर अभिकर्ता संघ बस्ती के अध्यक्ष राम विनय पाण्डेय की अगुवाई में एक दिवसीय हड़ताल (कार्य विश्राम) रहा।
अभिकर्ता संघ के महामंत्री राम कृपाल यादव ने बताया कि अभिकर्ताओं की दस सूत्रीय मांगों में उच्च छूट के साथ आनलाईन उत्पाद की बिक्री बन्द करने, आईआरडीए एवं 2016 गजट के अनुसार कमीशन में वृद्धि किये जाने, प्रत्यक्ष मार्केटिंग के माध्यम से पालिसी बेचना बन्द करने, अभिकर्ताओं की ग्रेच्युटी दस लाख किये जाने, अभिकर्ताओं का टर्म इंश्योरेंस बढ़ाने, श्रेणीवार सजा का प्रावधान किये जाने, सभी अभिकर्ताओं एवं क्लब सदस्यों की समूह बीमा में वृद्धि किये जाने, सभी वित्तीय लेन-देन पर ब्याज दरों को कम करने, पालिसी धारकों का बोनस बढ़ाए जाने एवं कोरोना के कारण क्लब सदस्यता में छूट की निरन्तरता बनाए रखने की मांग की गई है। सभा में अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष राम विनय पाण्डेय, महामंत्री राम कृपाल यादव, कोषाध्यक्ष रामचन्द्र शुक्ल, राजेश त्रिपाठी, प्रमोद कुमार मिश्र, शिवेन्द्र सिंह, विमल मिश्र, शिवाकांत त्रिपाठी, दिनेश अग्रहरि, प्रदीप शुक्ल, विजय चौधरी, कैलाश नाथ त्रिपाठी, रामचन्द्र उपाध्याय, लालचन्द यादव, महेन्द्र नाथ त्रिपाठी, जेके लाल एवं बीके दूबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628