बस्ती जेल में बन्दी ने लगाई फांसी, मौत

                (विशाल मोदी) 

बस्ती (उ.प्र.) । स्थानीय जिला कारागार में निरूद्ध एक बन्दी ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसके ऊपर दो साल पहले हुई एक हत्या का आरोप था। पुलिस ने एसडीएम सदर के निर्देशन में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। उसने पीपल के पेड़ में फंदे से लटक कर आत्महत्या की है। 

जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खुटहना निवासी राजू चौधरी पुत्र राजकुमार चौधरी मुअसं. 18 / 18 भादवि की धारा 302 एवं मुअसं. 20 / 18 आर्म्स एक्ट की धारा 3 / 25 के मामले में जिला कारागार बस्ती में बस्ती में निरूद्ध था। इसने कल पचीस मार्च को सायं जिला कारागार के अंदर पीपल के वृक्ष मे गमछे में लटक कर आत्महत्या कर लिया। 
घटना की सूचना पर एसडीएम सदर बस्ती के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था कायम है। मृतक राजू चौधरी चार फरवरी 2018 से बस्ती जेल में निरूद्ध था।

            ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत