बस्ती में बनेंगे तीन जरूरी अण्डरपास
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.) । बस्ती सदर विधायक दयाराम चौधरी ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राज मार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग एन.एच. 28 के मूडघाट चौराहा, पटेल चौराहा एवं पालिटेक्निक चौराहे पर दुर्घटनाओं को रोकने हेतु अण्डर पास का निर्माण कराये जाने की मांग किया है। केन्द्रीय मंत्री ने विधायक दयाराम चौधरी को पत्र का उत्तर देते हुये कहा है कि 6 लेन निर्माण के दौरान अण्डर पास निर्माण हेतु सम्बंधित अधिकारी को पत्र प्रेषित कर दिया गया है।
विधायक दयाराम चौधरी ने बताया कि मूड़घाट चौराहा, पटेल चौराहा एवं पालिटेक्निक चौराहे पर अण्डर पास एवं ओवर व्रिज न होने के कारण आये दिन दुर्घटनायें होती रहती हैं। तीन प्रमुख स्थानों के पास अनेक विद्यालय, कल कारखाने आदि स्थित है। बड़ी संख्या में लोग हाइवे क्रास करने का विवश है। कहा कि अण्डर पास निर्माण कराये जाने हेतु उनका प्रयास लगातार जारी रहेगा।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628