बस्ती में 286 कन्टेनमेन्ट जोन
(विशाल मोदी)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि वर्तमान समय में कुल 286 कन्टेनमेन्ट जोन सक्रिय है। इसमें से 23 बस्ती नगर, 108 बस्ती तहसील, 22 रूधौली, 12 भानपुर तथा 121 हर्रैया में बने है।
उन्होने बताया कि कोरोना वायरस के पिछले वर्ष शुरूआत से अभी तक कुल 2084 कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये, जिसमें से 1798 समय पूरा होने पर समाप्त कर दिये गये। आज कुल 24 कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये है तथा अवधि पूर्ण होने के कारण 10 जोन समाप्त कर दिये गये है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628