नववर्ष उत्सव : 501 घरों में होगा हवन, रंगोली, दीपदान के साथ लकी ड्रा भी @ सनातनधर्मी संस्था
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.) । सनातनधर्मी संस्था बस्ती द्वारा चैत्र मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा संवत 2078 नववर्ष के अवसर पर बस्ती में पांच सौ एक घरों में हवन एवं दीपदान के साथ उत्सव मनाया जाएगा। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण कार्यक्रम में परिवर्तन करते हुए सामूहिक यज्ञ का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। 501 घरों में होने वाला हवन ही इस वर्ष का मुख्य कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी की जा रही है, जिसमें लकी ड्रा भी किया जाएगा और सनातनधर्मी संस्था द्वारा आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा।
बस्ती की सनातन धर्मी संस्था द्वारा एक दशक से सनातन धर्म के उत्थान, वैज्ञानिक महत्व, हमारे जीवन मे आवश्यकता के दृष्टिगत प्रचार प्रसार किया जा रहा है। सनातन धर्म के महत्व और उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष वृहद कार्यक्रम किया जा रहा है। प्रस्तावित कार्यक्रम में मालवीय मार्ग निकट सुभाष चौक पर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा संवत 2078 नववर्ष पर आज किया जाने वाला पाँच कुंडीय हवन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। सनातनधर्मी संस्था के कार्यकर्ता भृगुनाथ त्रिपाठी 'पंकज' ने बताया कि 501 घरों में निःशुल्क सामग्री वितरित कर हवन कराई जा रही है। पहले चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन प्रातः काल होने वाले सामूहिक यज्ञ में लगभग 51 जोडो़ं के प्रतिभाग से सामूहिक यज्ञ भी किया जाना था। अब सनातन व्यवस्था अंतर्गत पांच सौ एक घरों में हवन का कार्यक्रम सम्पन्न होगा और हवन की उपयोगिता का विस्तार से महत्व भी बताया जाएगा। भृगुनाथ पंकज ने बताया कि इस कार्यक्रम से 501 परिवारों में संस्था द्वारा शुद्ध व ऋतु अनुकूल हवन सामग्री, कपूर, दीपक, बाती, ध्वज, रोली, समिधा सहित एक प्रश्नोत्तरी पुस्तिका का भी निःशुल्क वितरण किया गया है। इसमें धर्म, राष्ट्र व विज्ञान से सम्बन्धित 250 प्रश्न हैं। इस किट के साथ एक सामान्य निवेदन किया जा रहा है कि दी जा रही विशुद्ध समिधा द्वारा हवन कर अपने नए वर्ष पर अपने वातावरण को शुद्ध और परिष्कृत करें। प्रतिपदा के दिन घरों के आगे रंगोली बनाएं सांयकाल दीप प्रज्वलित कर नव वर्ष को उमंग के साथ मनाएं हमे यही प्रयास करना है । प्रश्नोत्तरी के लिए निर्धारित दिनों में निश्चित समयावधि में इनके उत्तरों को संस्था में वापस जमा करना होगा। इस प्रतियोगिता में पुरस्कारों की भी व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता का उद्देश्य नई पीढ़ी में ज्ञानार्जन की जिज्ञासा पैदा करना है। इस प्रतियोगिता का निर्णय लकी ड्रा द्वारा किया जाएगा।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628