शैलेन्द्र को हर्रैया व अतुल को कप्तानगंज ईओ का चार्ज
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ. प्र.) । जिले के नगर पंचायत हर्रैया व नव सृजित नगर पंचायत कप्तानगंज में प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर को अधिशासी अधिकारी का चार्ज दिया गया है।
जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि शासन के नगर विकास अनुभाग - 1294 / नौ - 4 - 21 - 5 ईओ / 2018 दिनांक 22 अप्रैल 2021 के द्वारा नगर पंचायत हर्रैया व नव सृजित नगर पंचायत कप्तानगंज में नितान्त अस्थायी काम चलाऊ व्यवस्था के अन्तर्गत रिक्त अधिशासी अधिकारी के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इन्हें तात्कालिक प्रभाव से इस शर्त के साथ प्रभार सौंपा जाता है कि इस हेतु उन्हें कोई अतिरिक्त वेतन भत्ता देय नहीं होगा।डीएम सौम्या अग्रवाल द्वारा प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर शैलेन्द्र कुमार दूबे को नगर पंचायत हर्रैया कि और अतुल कुमार आनन्द को नव सृजित कप्तानगंज का अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628