मंडलायुक्त ने किया कैली की व्यवस्था का निरीक्षण
(विशाल मोदी)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने ओपेक कैली अस्पताल पहुॅचकर कोविड-19 के मरीजो के इलाज की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होने दवाओं एवं आक्सीजन की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त किया। उन्होने निर्देश दिया है कि 25 बेड का आक्सीजनरहित अलग कोविड प्रिजम्पिटव वार्ड तैयार करे, जिसमें सामान्य कोविड मरीजो को भर्ती कर उनका इलाज किया जा सकें। यदि उनका स्वास्थ्य विगड़ता है तो उन्हें आक्सीजनयुक्त वार्ड में शिफ्ट किया जा सके।
उन्होने कहा कि सभी कोविड मरीजो का उनकी आवश्यकता के अनुसार समुचित इलाज किया जाय। उन्होने जनरल मेडिसीन वार्ड तथा सर्जिकल वार्ड में भर्ती कोविड मरीजो की स्थिति का निरीक्षण किया तथा मरीजो के हालात के बारे में जानकारी हासिल किया। उन्होने निर्देश दिया है कि मरीजो के इलाज में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन किया जाय।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628