कमर में पिस्तौल लगाये क्यों पिटता रहा ये जवान
(बृजवासी शुक्ल)
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो अलग है। इसमें एक पुलिस वाला बुरी तरह पिटता हुआ नजर आ रहा है। दिल्ली पुलिस के इस जवान को कुछ लोग लात-घूंसों से मारते नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात है कि पुलिसवाले के पास पिस्तौल भी है, फिर भी वो बेबसी के साथ पिटता रहता है। बीच-बीच में बस इतनाकहता है - ये ठीक नहीं हो रहा।
वीडियो में जो लोग पुलिसवाले को पीट रहे लोग उसे भद्दी-भद्दी गालियां भी दे रहे हैं। कहते हैं- तूने शराब पी रखी है। पुलिसवाला बार - बार कहता है कि ये जो भी हो रहा है, वो अच्छा नहीं हो रहा। वीडियो में थोड़ी देर के लिए एक और पुलिसवाला भी नजर आता है जो मारपीट कर रहे दोनों लोगों को रोकने की कोशिश करता है, कहता है कि ये गलत बात है। लेकिन ये दोनों शख्स उसकी बात को अनसुना कर मारपीट जारी रखते हैं। मारपीट करने वाले बार - बार कहते हैं कि इसका वीडियो बनाओ। यानि उन्हें इस बात का डर नहीं था कि अगर पुलिसवाले को पीटने का ये वीडियो सामने आया तो उनके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।खैर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बारे में अभी तक जो कुछ बातें पता चल पाई हैं, वो ये हैं कि ये वीडियो दिल्ली के उत्तम नगर इलाके का है और 1 अप्रैल को रिकॉर्ड किया गया था। आरोपी का नाम रिंकू गुप्ता है जो जिम चलाता है। जानकारी के मुताबिक सुशील उत्तम नगर में संजय गुप्ता नाम के एक व्यापारी के यहां पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर के रूप में काम करता था। एक अप्रैल को ये पुलिसवाला उत्तम नगर में संजय गुप्ता से मिलने गया था। यहां उसका किसी बात को लेकर संजय के भतीजे अश्विनी गुप्ता से विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि सुशील ने अश्विनी को थप्पड़ मार दिया। इसी से बौखलाए संजय गुप्ता के भाई रिंकू गुप्ता और अन्य लोगों ने सुशील की पिटाई कर दी। लेकिन लोगों को ये बात काफी हैरान कर रही है कि आखिर पुलिसवाला मारपीट का खुलकर विरोध क्यों नहीं कर रहा, जबकि उसके पास पिस्तौल भी मौजूद है। ऐसे में मामला संदिग्ध लग रहा है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि इसे लेकर जल्द कार्रवाई की जाएगी। पूरी इन्क्वायरी की जा रही है और दोषियों पर एक्शन भी लिया जाएगा।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628