वोट के बदले नोट का वीडियो बनाने के बाद मारपीट
(अनूप पाण्डेय)
हर्रैया (बस्ती) । वैसे तो वोट के बदले नोट के तमाम मामले सामने आते रहते हैं। यहां हर्रैया तहसील के पैकोलिया थानान्तर्गत ग्राम पंचायत मुइली में एक प्रधान प्रत्याशी के समर्थक द्वारा पैसा बांटने का कुछ लोगों द्वारा विडियो बना लिया गया। इसके बाद सिर फुटौव्वल की नौबत आ गयी। दोनों तरफ से थाने पर तहरीर दी गई है।
चुनाव जीतने के लिए वोटरों में पैसे बांटे जा रहे है। ऐसा वीडियो सामने आया है। वीडियो में जिस व्यक्ति को पैसा दिया जा रहा है, बताया जा रहा है कि गोपी मौर्य के दादा जी को पैसा दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक उक्त ग्राम पंचायत में पूर्व प्रधान राजेन्द्र प्रजापति वर्तमान प्रधान प्रत्याशी हृदयलाल के पक्षधर हैं। पोस्टर में ये हृदयलाल के पक्ष में निवेदन भी कर रहे हैं। राजेन्द्र प्रजापति द्वारा पैसे बांटने का वीडियो बन जाने के बाद दो पक्ष भिड़ गये और मारपीट भी हुई। देखें वीडियो : -प्रधान प्रत्याशी भागी पुत्र शिव हरख ने मामले की शिकायत थाने पर की तो पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि मारपीट में कृष्ण देव पांडेय, रवींद्र पांडेय और अपर्ण पांडे को चोटें आयी हैं। बता दें कि पंचायत चुनाव में कई जगहों से इस तरह आचार संहिता के उल्लंघन की खबरें सामने आई हैं।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628