मनीष ने की ईमानदारी, पुलिस ने लौटाई मोबाइल, जेई खुश
(नीतू सिंह)
बस्ती (उ.प्र.) । स्थानीय शहर कोतवाली के रौता चौराहे पर एक व्यक्ति की ईमानदारी और रौता पुलिस की मदद से एक गायब हुआ एण्ड्रायड फोन उसे वापस किया गया, जिसका फोन गिर गया था और गुम हो गया था।
(जेई को फोन सौंपते चौकी प्रभारी नारायण लाल व मनीष चौधरी)पुलिस चौकी रौतापार थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर कल सत्ताईस अप्रैल को कोतवाली के ही चननी गांव मनीष चौधरी पुत्र धर्मेन्द्र चौधरी ने रौता पुलिस चौकी आकर एक एंड्राइड मोबाइल फोन प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया कि उन्हें यह मोबाइल फोन रौतापार चौराहे पर सड़क पर गिरा हुआ मिला हैI इस सूचना पर चौकी प्रभारी उ.नि. नरायण लाल श्रीवास्तव द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर मोबाइल के मालिक प्रकाश वर्मा (अवर अभियंता) पुत्र नयन वर्मा तैनाती 33/11 KV विद्युत उपकेंद्र बनकटी थाना लालगंज जनपद बस्ती का पता लगाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया। श्री वर्मा ने रौता पुलिस व मनीष चौधरी की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628