जस्टिस वीके श्रीवास्तव का कोरोना से निधन
(संतोष दूबे)
लखनऊ । इलाहाबाद हाईकोर्ट से एक दुखद खबर आयी है। कोरोना (COVID-19) संक्रमण के कारण इलाहाबाद हाईकोर्ट के सीटिंग जज जस्टिस वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव की मौत हो गई है।
जस्टिस वीके श्रीवास्तव ने वर्ष 1986 में लॉ ग्रेजुएशन और वर्ष 1988 में लॉ में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। 2005 में उन्हें उच्च न्यायिक सेवा में नियुक्त किया गया और 2016 में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया। बाद में उन्हें 20 सितंबर, 2016 से 21 नवंबर, 2018 तक सचिव (विधायी) के रूप में नियुक्त किया गया। न्यायमूर्ति श्रीवास्तव को 22 नवंबर, 2018 को अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था और उन्होंने 20 नवंबर, 2020 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ ली, इनका कार्यकाल 31 दिसम्बर 2023 तक था । न्यायमूर्ति श्रीवास्तव को चिकित्सा समस्या के कारण उन्हें पीजीआई लखनऊ स्थानांतरित कर दिया गया, जहां आज उन्होंने दम तोड़ दिया।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628