बस्ती : तुलस्यान वस्त्रालय में लगी आग
(बृजवासी शुक्ल)
बस्ती (उ.प्र.) । स्थानीय शहर की मुख्य बाजार गांधी नगर में आज दोपहर अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। दुकान में काफी भीड़ होने की वजह से लोग सड़क पर भागने लगे। गनीमत रही कि आग ऊपरी मंजिल पर लगने से खतरा कम रहा और नुकसान भी न के बराबर बताया जा जा रहा है। अलबत्ता यह जरुर है कि दुकान में आग की खबर से वहां मौजूद ग्राहकों में भगदड़ मच गयी।
बस्ती शहर में गांधी नगर को यहां का हजरतगंज कहा जाता है। आज दोपहर यहां की प्रसिद्ध कपड़े की दुकान तुलस्यान वस्त्रालय प्रा. लि. में अचानक आग लग गयी। जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया और ग्राहक जल्दी जल्दी निकल कर सड़क पर आ गये। आग दुकान की ऊपरी मंजिल पर लगने की खबर है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने से दुकान में मामूली नुकसान की खबर है। आग की सूचना पर पुलिस और बचाव कर्मी तत्काल मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू भी पा लिया गया।बता दें कि जिले में विद्युत सुरक्षा निदेशक का कार्यालय है। इनका काम व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर प्रतिवर्ष विद्युत सम्बन्धी व्यवस्थाओं की जांच कर खामियों को दूर कराते हुए रिपोर्ट करना होता है। लेकिन मामला ढाक के तीन पात की तरह चलता रहता है। निर्धारित प्रारुप पर हर वर्ष खानापूर्ति करते हुए कर्तव्यों की इतिश्री कर दी जाती है। इतना ही नहीं व्यापारिक प्रतिष्ठान भी सही जांच और खामियों को दूर करना नहीं चाहते। परिणामस्वरूप यूं ही भगवान भरोसे साहब की कृपा पर चलते रहते हैं व्यावसायिक और औद्योगिक प्रतिष्ठान।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628