एनएवाई ने सुंदरकांड के साथ किया नववर्ष का स्वागत : भावेष
(नीतू सिंह)
बस्ती (उ.प्र.)। भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2078 के पावन अवसर पर नेशनल एसोसिएशन आफ यूथ ने कप्तानगंज (बस्ती) के तिलकपुर मंदिर पर सुन्दरकाण्ड का पाठ किया । एनएवाई के अध्यक्ष भावेष कुमार पाण्डेय ने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए और छुटकारा दिलाने के ईश्वर से प्रार्थना की गई। एसोसिएशन के लोगों ने कप्तानगंज स्थित माँ दुर्गा मंदिर पर भी पूजा अर्चना की ।
बता दें कि इस वर्ष नूतन वर्षाभिनन्दन धूमधाम से शान्तिपूर्वक मनाया गया है। कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया गया। कल नववर्ष के प्रथम दिवस को प्रातः हवन यज्ञ के साथ आकर्षक रंगोली बनाकर शोभायमान किया गया। घरों पर ध्वज लगाया गया। सायंकाल दीपोत्सव की छटा देखने लायक थी। सनातनधर्मी संस्था बस्ती के आह्वान पर शहर के पांच सौ एक घरों में हवन यज्ञ के साथ नववर्ष का स्वागत किया गया।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लाग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628