हर्रैया में रीज. मैनेजर ने किया एम्बुलेंस की जांच, समस्याएं पेश, निराकरण का आश्वासन
(अनूप पाण्डेय)
हर्रैया (बस्ती) । स्थानीय हरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एम्बुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी जीवीके ईएमआरआई के बस्ती मण्डल के रीजनल मैनेजर गौतम चटर्जी द्वारा हर्रैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निरीक्षण करके एम्बुलेंस तथा कर्मचारियों की समस्याओं का हाल जाना गया। उनके द्वारा एम्बुलेंस में दवा ऑक्सीजन तथा मौजूद उपकरण की जांच की गई।
जिसमें प्रमुख रुप से एम्बुलेंस में उपलब्ध जरूरी सुरक्षा उपकरण के लिए जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर पांडेय द्वारा मांग की गई। ऐम्बुलेंस संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष सुशील पाण्डेय ने रीजनल मैनेजर से बस्ती जिले के कोविड एम्बुलेंस में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा उपकरण के साथ-साथ नान कोविड एम्बुलेंस में भी मास्क, ग्लब्स और सैनिटाइजर की मांग की। प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री पाण्डेय ने कहा कि हर एम्बुलेंस कर्मचारी मरीजों के संपर्क में रहतें हैं, इसलिए सभी एम्बुलेंस में सुरक्षा उपकरण की व्यवस्था तत्काल रुप से कराई जाए।रीजनल मैनेजर गौतम चटर्जी द्वारा कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही एम्बुलेंस में सुरक्षा उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर बस्ती एम्बुलेंस जिला प्रभारी आशीष साहू, प्रकाश तिवारी के साथ हरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस कर्मचारी गणेश दत्त मिश्रा, अनूप पांडेय, अरविंद पांडेय, जितेंद्र चौरसिया, विनोद चौधरी, मुकेश पांडे, महेंद्र दुबे, कमला प्रसाद उपाध्याय, बचराज गौतम, पंकज और सत्य प्रकाश शुक्ल मौजूद रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628