बिना कोरोना टेस्ट के मतगणना में नहीं जा सकेंगे प्रत्याशी या एजेंट
(बृजवासी शुक्ल)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने सभी एमओआईसी को निर्देशित किया है कि कोरोना वायरस की जांच के लिए पर्याप्त एनटीजन किट सीएचसी एवं पीएचसी पर रखें ताकि लोगों की कोरोना की जांच कराई जा सके।
उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना सेंटर में प्रवेश करने वाले सभी प्रत्याशी एवं उनके अभिकर्ता का कोरोना वायरस का नेगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य है। ऐसी स्थिति में काफी लोगों के कोरोना की जांच के लिए सीएचसी/ पीएचसी पर आने की संभावना है। उन्होंने निर्देश दिया है कि एंटीजन के साथ-साथ पर्याप्त कार्मिक भी तैनात करें। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य किया जाए।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628