बढ़ेगी किसानों की आय : वितरित होंगे दलहन बीज के 68000 किट
(बृजवासी शुक्ल) बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । किसानों की आय दुगनी करने के लिए खाद्यान्न के साथ-साथ दलहन एवं तिलहन को प्राथमिकता देने के लिए प्रदेश के कृषि मंत्री सुर्य प्रताप शाही ने अधिकारियों को निर्देशित किया है। वर्चुअल माध्यम से राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादन गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि जिले की मांग के अनुसार दलहन एंव तिलहन के बीज किसानों को उपलब्ध कराये जाय। उन्होंने कहा कि अरहर, उड़द, मूॅग के बीज का 68000 किट प्रदेश में वितरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए जाय। इस बार 02 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। फसल बीमा योजना में 31 जुलाई तक किसानों का प्रीमियम जमा कराना सुनिश्चित करे परन्तु जो किसान फसल का बीमा नही कराना चाहते वे 24 जुलाई तक इस आशय का प्रमाण पत्र बैंक शाखा को उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि किसानों को तकनीकी सुविधा देकर उत्पादन बढाया जाय। सभी ग्रेहूॅ क्रय केन्द्र 15 जून तक संचालित होंगे...