एमएलसी अरविंद शर्मा ने बस्ती को दिया 10 आक्सीजन कंसंट्रेटर व 1000 मेडिसिन किट
(विशाल मोदी)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । कोरोना वायरस के संक्रमण से इलाज के लिए समाज के सक्षम लोगों ने कार्य करना प्रारंभ कर दिया है।
जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के अनुरोध पर सेवानिवृत्त आइएएस एवं एमएलसी अरविंद शर्मा ने जिले के लिए 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा 1000 मेडिसिन किट उपलब्ध कराया है। जिलाधिकारी ने इस सहयोग के लिए उनको धन्यवाद देते हुए सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा समर्थ नागरिकों से सहयोग की अपील किया है। उन्होंने बताया कि यूपी मेडिकल कार्पाेरेशन द्वारा 30,000 मेडिकल किट जिले को उपलब्ध कराया गया है, जिसमें 163800 पैरासिटामोल, 32760 आइवरमेकटिन, 54600 ऐजिथ्रो, 76440 विटामिन सी एवं 76440 विटामिन डी, 76440 जिंक, 32760 विटामिन डी3 आदि दवाएं हैं।उन्होंने बताया कि इन दवाओं का पैकेट जिले में प्राप्त हो गया है, जिसे प्रत्येक पीएचसी/सीएचसी को वितरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुरुवार से आशाओं के माध्यम से कोरोना वायरस से संक्रमित या लक्षण युक्त व्यक्तियों को इन दवाओं का किट उपलब्ध करा दिया जाएगा।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628