सीसीएफ के 48वें प्रशिक्षण में कल प्रियंक कानूनगो होंगे मुख्य वक्ता
(संतोष दूबे)
संतकबीरनगर (उ.प्र.) / भोपाल (म. प्र.) । चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन इंडिया के डिजिटल प्लेटफार्म पर कल रविवार को अपराह्न चार बजे बाल सरंक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो देश भर के बाल अधिकार कार्यकर्ताओं एवं सीडब्ल्यूसी, जेजेबी सदस्यों को संबोधित करेंगे।
फाउंडेशन के सचिव डॉ. कृपाशंकर चौबे के अनुसार सीसीएफ का यह 48 वा ई प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा।मौजूदा कोविड़ की चुनौतियों के मध्य राष्ट्रीय बाल सरंक्षण आयोग की भूमिका को लेकर श्री कानूनगो द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। डॉ. चौबे के अनुसार पिछले साल कोरोना लोकडाउन के चलते ई संवाद सह प्रशिक्षण कार्यक्रम मप्र. के सीडब्ल्यूसी ,जेजेबी सदस्यों के लिए आरम्भ किया गया था जिसका विस्तार आज देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक हो चुका है।प्रति रविवार जेजे एक्ट, आईसीपीए, एवं संबद्ध बाल सरंक्षण एव पुनर्वास के मामलों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खासबात यह है कि यह ऑनलाइन श्रखला में अभी तक एक भी विराम नहीं हुआ है जो अपने आप में एक तरह का डिजिटल रिकार्ड भी है।डॉ. चौबे के अनुसार राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष रविवारीय प्रशिक्षण में कोरोना काल के दौरान बच्चों के सरंक्षण एवं पुनर्वास से जुड़े अहम कदमों एवं प्रावधानों के बारे में देश भर के प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। यह प्रशिक्षण गूगल मीट के अलावा फाउंडेशन के यू ट्यूब एवं फेसबुक पटल पर भी उपलब्ध होता है। इस कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति संत कबीर नगर के अध्यक्ष अमित कुमार उपाध्याय भी प्रतिभाग करेंगे
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628