यूपी में बस्ती सहित 55 जिले होंगे अनलॉक, 20 में अभी रहेगा लॉकडाउन
(बृजवासी शुक्ल)
लखनऊ । एक जून से यूपी के 20 जिलों को छोड़कर सभी जनपदों में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू में कुछ शर्तों के साथ ढील दी गयी है। शनिवार - रविवार साप्ताहिक बंदी के साथ नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। 600 से अधिक कोरोना केस वाले जिलों को फिलहाल अभी कोई छूट नहीं दी जाएगी। शासन की नई गाइडलाइन के अनुसार पचपन जिलों में एक जून यानि मंगलवार से अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हो गयी है। बस्ती मण्डल के तीनों जिले अनलाक की श्रेणी में आ रहे हैं, जबकि सीएम सिटी गोरखपुर अभी अनलाक की प्रक्रिया से बाहर है।
इन जिलों में कोई छूट नहीं
मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, झांसी, प्रयागराज, लखीमपुर, खीरी सोनभद्र, जौनपुर, बागपत, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर और देवरिया में फिलहाल कोई छूट नहीं।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628