बस्ती : युवक की लाश मिली, हत्या की आशंका
(राजेश शर्मा)
बस्ती (उ.प्र.) । स्थानीय शहर से सटे गनेशपुर रोड पर केन्द्रीय विद्यालय के पास स्थित सागौन की बाग में एक दिव्यांग युवक की लहूलुहान लाश पड़ी मिली। जिसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।
मृतक की पहचान गनेशपुर के टोला डेरवा निवासी करीब बीस वर्षीय सुखराम के रुप में हुई है। यह दिव्यांग भी है। इसकी आंख और सिर पर चोट है। यह अपनी के साथ डेरवा में अपने मामा स्व. लाल बहादुर बढ़ई के घर रहता था। इसका एक भाई कहीं बाहर रहता है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628