सुधांशु पाण्डेय ने लगवाई कोविड टीके की पहली डोज, फ्री दे रहे टेली कंसल्टेंसी
बस्ती (उ.प्र.) । बस्ती जनपद में आज से अठारह से चौवालिस साल के लोगों का टीकाकरण शुरु हो गया है। युवाओं में टीकाकरण के प्रति जागरूकता और उत्साह भी दिखा है। स्थानीय सिविल लाइन्स निवासी एमबीबीएस मेडिकल छात्र सुधांशु पाण्डेय ने लम्बे इंतजार के बाद अपनी बारी आने पर वैक्सीन का पहला डोज कोविशील्ड बस्ती मेडिकल कॉलेज में लगवाया।
सुधांशु पाण्डेय ने कहा कि टीकाकरण कोरोना के खिलाफ मजबूत हथियार है और टीका एकदम सुरक्षित है। दूसरी डोज चौरासी दिन यानि बारह हफ्ते बाद लगेगी। उन्होंने युवाओं से अपील किया है वैक्सीन जरुर लगवाएं। सुधांशु ने टेली कंसल्टेंसी के लिए अपनी सेवाएं देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि नि:शुल्क टेली मेडिसिन के लिए मो. न. 8090859377 पर कोरोना संक्रमितों के लिए ऑनलाइन कंसल्टेंसी कॉल या व्हाट्सएप व @drsudhanshupan पर पोस्ट कोविड सिम्टम्स आने पर भी लोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के पहले अगर सर्दी, खांसी, बुखार जैसा कोई लक्षण दिखे तो ऐसे में वैक्सीन न लगवाएं। खुद को होम आइसोलेशन में करके कोविड की जांच जरुर करवा लें।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628