रेफर कोरोना मरीजों को फोन पर एम्बुलेंस मुहैय्या कराएंगे अधिकारी

 

                       (विशाल मोदी) 

बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । कोविड-19 से ग्रसित मरीजो को रेफर करने के बाद एंबुलेन्स सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों की ड्यिूटी लगायी गयी है। उक्त जानकारी सीएमओ डाॅ0 अनूप कुमार ने दी है। उन्होने बताया कि प्रातः 10.00 बजे से सायं 06.00 बजे तक डाॅ0 राकेश मणि त्रिपाठी मो0नं0-9415068731 तथा सायं 6.00 बजे से प्रातः 10.00 बजे तक डाॅ0 राकेश कुमार हलदार चिकित्साधिकारी मो. न. - 8858094372 प्रभारी अधिकारी होंगे। उन्होने बताया कि ये अधिकारी संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष में बैठेंगे तथा इनके सहयोग में अंगद चौधरी मो0नं0-8299534318 सहयोग करेंगे। 

डाॅ0 राकेश मणि ने बताया कि वर्तमान समय में 11 एंबुलेन्स 108 कोविड मरीजो के आवागमन के लिए निर्धारित की गयी है। एंबुलेन्स के लिए सूचना मिलने के 1.18 मिनट औसतन के अन्दर एंबुलेन्स भेज दी गयी है। औसतन 8.27 मिनट के भीतर एंबुलेन्स मौके पर पहुॅच गयी है तथा औसतन 18.04 मिनट के भीतर एंबुलेन्स ओपेक कैली अस्पताल मरीज को लेकर के पहुंच गयी है। उन्होने बताया कि इसमें ग्रामीण क्षेत्र जैसे खमरिया, साॅउघाट एवं जिला अस्पताल से मरीज को लेकर एंबुलेन्स कैली अस्पताल गयी है। उन्होने बताया कि मरीज को फैसेलिटी तक पहुॅचाने में लगने वाले समय को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। 

        ➖     ➖     ➖     ➖     ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत