एम्बुलेंस चालकों की लगन अनुकरणीय : धूमधाम से मनाया पायलट दिवस
(अनूप पाण्डेय)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 108 व 102 एंबुलेंस चालकों ने आज 26 मई को हर बर्ष की भांति पायलट दिवस के रूप में मनाया। एम्बुलेंस चालक पूरी तन्मयता और लगन से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हैं, यह दूसरों के लिए अनुकरणीय है। हर पल घायलों व अन्य मरीजों की जीवनरक्षा करने के लिए चालक जिस तरह प्रयासरत रहते हैं सराहनीय कार्य है।
पूरे प्रदेश के कर्मचारियों को जीवनदायिनी ऐम्बूलेंस संघ के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पांडेय ने पायलट दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील कि सभी लोग अपने अपने कार्य के प्रति सकारात्मक विचार रखते हुए कार्य करते रहें। संगठन सभी कर्मचारियों का सदैव आभारी रहेगा। इसी क्रम संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष सुशील पांडेय के द्वारा कर्मचारियों को पायलट दिवस की बधाई दी गई। उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौर में प्रदेश को हम कर्मचारियों की बहुत जरूरत है, ऐसे में हम अपना कार्य करते रहें।संगठन के अन्य पदाधिकारियों द्वारा सबको बधाई भेजी गई। आजमगढ़ में प्रदेश महामंत्री बृजेश कुमार, गाजियाबाद में प्रदेश मीडिया प्रभारी शरद यादव, सीतापुर में प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा, श्रावस्ती में प्रदेश उपाध्यक्ष विनय तिवारी, औरैया में प्रदेश संगठन मंत्री महेंद्र सिंह तोमर, इटावा में प्रदेश उप मीडिया नीतीश कुमार तथा पश्चिम से प्रदेश प्रवक्ता राघवेंद्र तिवारी ने अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज की।इसी क्रम में आज बस्ती में पायलट दिवस मनाया गया। इस मौके पर बस्ती जिला प्रभारी भानू पांडेय, आशीष साहू, प्रकाश तिवारी के साथ साथ जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर पांडेय, राममणि ओझा, रामभरोस साहू, गणेश दत्त मिश्रा,अभय पांडेय, अनूप, पंकज, अरविंद, मुकेश, पवन, शिवचंद्र, विनोद,कमला प्रसाद,बक्षराज, प्रवीन कुमार आदि लोग आपस में मिठाई बांटकर पायलट दिवस मनाया।इसी कड़ी में आज एम्बुलेंस पायलट का हौसला अफजाई के लिए एम्बुलेंस के क्षेत्रीय प्रबंधक ने सुल्तानपुर में एम्बुलेंस पायलट के कार्य की सराहना करते हुए मिठाई खिलाकर पायलट का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर एम्बुलेंस कार्यक्रम प्रबंधक और जिला प्रभारी के साथ पायलट विनीत निर्भय शमीम जितेंद्र आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में दिवाकर विक्रम सिंह, धर्मेन्द्र राव, रामानंद यादव, बृजेश मिश्र, महबूब एवं आशुतोष मिश्र आदि लोग मौजूद थे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628