बस्ती शहर की दो बेटियां गायब, कहीं दिखें तो दें सूचना
(नीतू सिंह)
बस्ती (उ.प्र.) । स्थानीय शहर के मो. बैरिहवां निवासी आकाश पुत्र राम दुलारे की दो पुत्रियाँ प्रिया राव व प्रीति राव घर से गायब हो गयी हैं।
गायब हुई दोनों बेटियां नाबालिग हैं, जिनकी उम्र तेरह - चौदह साल से अधिक नहीं है। दोनों के पास एक मोबाइल फोन भी है, जिसका न. 9670118969 है। आकाश कुमार ने गुमशुदगी की सूचना कोतवाली बस्ती को दे दी है। आकाश कुमार ने नागरिकों से निवेदन किया है कि यदि किसी को ये बच्चियां कहीं दिखें तो मो. न. - 9454403115, 8081398272 पर सूचित करने का कष्ट करें।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628