ट्रक से टकराई पिकप : एक ही परिवार के चार की मौत
(रीतेश श्रीवास्तव)
संतकबीरनगर। जिले में आज सुबह गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर डीघा के पास खड़ी ट्रक से पिकअप टकरा गई। इस हादसे में पिकअप में सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पिकअप चालक घायल हो गया। चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार देवरिया जिले के रुद्रपुर थानाक्षेत्र के मांगा कोडर गांव के निवासी संदीप पंजाब के लुधियाना में जीविकोपार्जन करते हैं। वह यहां पर पत्नी, बच्चों व अन्य लोगों के साथ रह रहे थे। कोरोना लॉकडाउन में जीविका प्रभावित हुई तो वह अपनी स्वयं की पिकअप में बेटे अमन व अभिमन्यु, पत्नी गुड़िया तथा सास तारा देवी के संग अपने गांव जा रहे थे। पिकअप स्वयं संदीप चला रहे थे। वह रविवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे गोरखपुर - लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर डीघा के पास पहुंचे थे।बताया जा रहा है कि हल्की हवा के झोंके के बीच संदीप को झपकी आ गई। इसकी वजह से यहां पर सड़क के किनारे खड़ी ट्रक से पिकअप टकरा गई। पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में इनके बेटे अमन व अभिमन्यु, पत्नी गुड़िया तथा सास तारा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पिकअप चालक संदीप को भी चोटें आई है। वह बाल-बाल बच गए। सूचना मिलने पर पर इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस चौकी के इंचार्ज के अलावा कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार पाण्डेय घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की सूचना मृतक के परिवार वालों को दी।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628