भाजपा नेता गोपेश्वर व दिनेश ने किया मास्क व सेनेटाईजर वितरण
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.) । स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड न. दस मो. मालीटोला में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र गोपेश्वर त्रिपाठी और भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष व सभासद दिनेश द्वारा मोहल्ले में मास्क व सेनेटाईजर का वितरण कराने के साथ ही सेनेटाइजेशन भी कराया गया। भाजपा नेता गोपेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि सरकार ने जीवन के जीविका को जरुरी मानते हुए अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है, लेकिन कोरोना से बचाव के लिए प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता गोपेश्वर त्रिपाठी ने नागरिकों को जागरूक करते हुए कहा कि कल से प्रदेश के पचपन जिलों में लाकडाउन से राहत मिल रही है, जिसमें बस्ती मण्डल के तीनों जिलों में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक छूट दी जा रही है और शनिवार व रविवार को कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन के दिशा-निर्देश पूरी तरह से जनता के हित में हैं और कोरोना महामारी पूरे समाज के लिए गम्भीर विषय है।श्री त्रिपाठी ने कहा कि अनलॉक के बाद भी हमें पूरी सजगता से अपने कार्यों को करना है और अति आवश्यक होने पर ही घर से निकलने का प्रयास करना चाहिए। जरा सी लापरवाही कभी भी भारी पड़ सकती है।सभासद दिनेश गुप्ता ने कहा कि आम जन जीवन को ध्यान में रखते हुए हर समय शारीरिक दूरी और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।इस अवसर पर प्रमुख रुप से क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा रामानंद शुक्ल उर्फ नन्हें, जिला मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा रमेश गुप्ता, नगर अध्यक्ष किसान मोर्चा अनिल पाण्डेय, नगर उपाध्यक्ष अमर सोनी, अखिलेश पासवान, दीपक कुमार, चन्दन कुमार, विनोद कुमार व राजेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628