एम्बुलेंस कर्मचारियों को मिला सेवा सम्मान पत्र
(अनूप पाण्डेय)
कोरोना काल अहम भूमिका अदा किए हैं एम्बुलेंस कर्मचारी
कुशीनगर (उ.प्र.) । कुशीनगर जिले में जिला अस्पताल पर तैनात एंबुलेंस कर्मचारियों ने कोरोना महामारी के दौरान अपनी अहम भूमिका अदा की है। जिसको देखते हुए कुशीनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र प्रसाद गुप्ता द्वारा कर्मचारियों को कोरोना में किए गए कार्यों को लेकर प्रशस्ति पत्र दिए गए।
श्री गुप्ता ने प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि इस कोरोना काल में एंबुलेंस कर्मचारी ईएमटी और पायलट की कार्यशैली ने फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में अपनी जान की परवाह न करते हुए आम जनमानस की सेवा बढ़-चढ़कर की है और अभी भी कर रहे हैं। जिले में तैनात एंबुलेंस के प्रोग्राम मैनेजर प्रभाकर यादव ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में कोविड-19 में लगे एंबुलेंस कर्मचारियों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है ।इस मौके पर एंबुलेंस कर्मचारी के रूप में सुरेंद्र यादव, कुलदीप लाल, महेंद्र प्रताप सिंह,मोहम्मद शमीम, सत्यदेव कनौजिया, अनिल यादव, संतोष यादव दुर्गेश प्रजापति, संतोष शर्मा, अमरजीत सिंह ,गनेश गौड़ आदि लोग सेवा सम्मान पत्र प्राप्त किए।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628