मुकुल गोयल बने यूपी के नये डीजीपी

                       (संतोष दूबे) 

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी की रेस में 1987 बैच के आईपीएस अफसर मुकुल गोयल जीत गये हैं। मुकुल गोयल एडीजी बीएसएफ के पद पर तैनात थे। इनके साथ ही एक अन्य दावेदार आईपीएस आर.पी. सिंह का भी नाम चर्चा में चल रहा था। इनकी सीएम से मुलाकात की बात सामने आ रही थी। यूपी सरकार ने यूपीएससी में 3 अफसरों के नाम भेजे थे। इनमे से आज मुकुल गोयल के नाम पर मोहर लग गई। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने इनकी नियुक्ति से सम्बन्धित पत्र भी जारी कर दिया है।

         कौन हैं आईपीएस मुकुल गोयल

1987 बैच के आईपीएस अफसर मुकुल गोयल मूल रूप से यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। मुकुल गोयल आईआईटी दिल्ली से बीटेक हैं और एमबीए भी हैं। यूपी के अपने कार्यकाल में आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी,गोरखपुर, सहरानपुर, मेरठ में एसएसपी के पद पर तैनात रह चुके हैं। मुकुल गोयल कानपुर, आगरा, बरेली रेंज के डीआईजी और बरेली जोन के आईजी भी रह चुके हैं। इसके अलावा मुकुल गोयल केंद्र में आईटीबीपी, बीएसएफ, एनडीआरएफ में भी काम कर चुके हैं।

    विवादों से भी रहा है नाता

आईपीएस मुकुल से जुड़े विवादित मुद्दों की बात करें तो 2000 में बतौर एसएसपी सहारनपुर में तैनाती के दौरान बीजेपी विधायक निर्भय पाल सिंह की हत्या के बाद निलंबित किए गए थे। 2006 में यूपी में बड़े पैमाने पर पुलिस भर्ती चल रही थी उस दौरान मुकुल गोएल डीआईजी के पद पर आगरा में तैनात थे और वहां के भर्ती बोर्ड के प्रमुख थे। 2007 में मायावती सरकार आने के बाद जब इन मामलों में अफसरों का निलंबन और मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू हुई तब तक मुकुल गोयल और दलजीत चौधरी प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में चले गए थे।

2012 में सत्ता में वापसी के बाद समाजवादी पार्टी की सरकार ने सभी मुकदमें वापस ले लिए थे। इस बार मौजूदा डीजीपी की विदाई पर कोई कार्यक्रम नहीं होगा। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के मुताबिक उनके रिटायरमेंट पर किसी भी तरह का विदाई समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा। दरअसल डीजीपी के रिटायरमेंट पर रैपिड परेड का आयोजन किया जाता है, जिसे कोरोना के चलते एच सी अवस्थी ने मना कर दिया है। मौजूदा डीजीपी एच सी अवस्थी आज यानी 30 जून को रिटायर हो गये हैं।

          ➖     ➖     ➖     ➖     ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत