इन कार्डधारकों को मिलेगी तीन किलो चीनी

 

                         (विशाल मोदी) 

 बस्ती (उ.प्र.) । सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर अन्त्योदय कार्ड धारकों को तीन महीने तक तीन तीन किलोग्राम चीनी मिलेगी। द्वितीय चक्र का नि:शुल्‍क खाद्यान्‍न वितरण बीस जून से होगा।

जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने बताया कि अन्‍त्‍योदय कार्डधारकों को अठारह रु. प्रति किग्रा. की दर से तीन किलो चीनी मिलेगी। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा कोविड-19 से उत्‍पन्‍न परिस्थितियों के कारण गरीबों और जरूरतमंदों को तत्‍काल राहत पहुंचाने के उद्देश्‍य से जून, जुलाई व अगस्‍त, 2021 (03 माह हेतु) अन्‍त्‍योदय तथा पात्र गृहस्‍थी योजना के समस्‍त कार्डधारकों में नि:शुल्‍क राशन वितरित कराये जाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में जून, 2021 के द्वितीय चक्र का वितरण 20 जून 2021 से प्रारंभ होकर 30 जून 2021 तक चलेगा। इस अवधि में अन्‍त्‍योदय योजना के कार्डधारकों को 35 किग्रा खाद्यान्‍न तथा पात्र गृहस्‍थी योजना के कार्डधारकों को 05 किग्रा प्रति यूनिट खाद्यान्‍न नि:शुल्‍क वितरित कराया जायेगा। यह वितरण पूर्णतया नि:शुल्‍क रहेगा।
डीएसओ श्री मिश्र ने बताया कि किसी भी कार्डधारक से गेंहू/चावल का मूल्‍य नहीं लिया जायेगा। इसमें कार्डधारक पोर्टबिलिटी पर खाद्यान्‍न प्राप्‍त कर सकेंगे। पोर्टबिलिटी हेतु मध्‍यवर्ती चालान 25 से 27 जून के मध्‍य जारी हो सकेंगे। इसी के साथ अन्‍त्‍योदय कार्डधारकों को प्रति कार्डधारक 03 किग्रा चीनी का भी वितरण कराया जायेगा। जिसका मूल्‍य 18.00 रू. प्रति किग्रा. की दर से लिया जायेगा। अन्‍त्‍योदय कार्डधारकों को पोर्टबिलिटी पर चीनी प्राप्‍त नहीं होगी। उन्‍हें मूल उचितदर विक्रेता से ही चीनी प्राप्‍त होगी। आधार प्रमाणीकरण के माध्‍यम से खाद्यान्‍न प्राप्‍त न कर सकने वाले कार्डधारकों को ओटीपी पर वितरण की सुविधा 30 जून को उपलब्‍ध रहेगी। सम्‍पूर्ण वितरण जिलाधिकारी के स्‍तर से नामित नोडल / वितरण अधिकारियों की उपस्थिति में कराया जायेगा। किसी भी स्‍तर से पायी गयी अनियमितता को गम्‍भीरतापूर्वक लेते हुए सम्‍बंधित के विरूद्ध आवश्‍यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।  

          ➖     ➖     ➖     ➖     ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत