जीवीके ईएमआरआई ने कहा - अभी समाप्त नहीं हो रही एएलएस एम्बुलेंस कर्मियों की सेवाएं
(विशाल मोदी)
लखनऊ । राज्य में एडवांस लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस के संचालन में कार्यरत जीवीके ईएमआरआई कर्मचारियों की सेवा की सेवाएं अभी समाप्त नहीं हो रही हैं। कंम्पनी ने कहा है कि सेवा समाप्ति के एक माह पूर्व कर्मचारियों को लिखित सूचना दी जाएगी।
जीवीके ईएमआरआई के एचआर हेड लिंगराज दास ने कहा है कि एएलएस एम्बुलेंस के संचालन हेतु टेंडर प्रक्रिया के आधार पर शासन द्वारा नये सेवा प्रदाता का चयन किया जा चुका है। विगत कुछ दिनों से एएलएस में कार्यरत कर्मचारी विभिन्न अफवाहों के कारण भ्रमित हैं।उन्होंने कहा है कि जीवीके ईएमआरआई संस्था द्वारा इस सम्बन्ध में कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है। शासन द्वारा दिशा निर्देश मिलने के बाद उसके अनुपालन की सूचना दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सेवा शर्तों के अनुसार संस्था द्वारा सेवा समाप्ति के एक माह पूर्व लिखित सूचना दी जाएगी ।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिएपपप
मो. न. : - 9450557628