राशन की दुकानों पर कल से मिलेगा नि:शुल्‍क खाद्यान्‍न


(विशाल मोदी) 

बस्ती (उ.प्र.) । प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजनान्‍तर्गत प्रति यूनिट पांच किलोग्राम राशन का नि:शुल्‍क वितरण कल तीन जून से किया जाएगा। इस योजना का लाभ सभी कार्ड धारकों को मिलेगा। आधार अथॉन्टिकेशन न हो पाने की स्थिति में पन्द्रह जून को ओटीपी आधारित व्यवस्था के अन्तर्गत वितरण किया जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने बताया कि जून, 2021 के प्रथम चक्र का नि:शुल्‍क वितरण 03 जून से प्रारंभ होगा, जो 15 जून तक चलेगा। इस वितरण चक्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजनान्‍तर्गत अन्‍त्‍योदय तथा पात्र गृहस्‍थी दोनों योजना के कार्डधारकों को प्रति यूनिट 03 किग्रा. गेंहू व 02 किग्रा. चावल, कुल 05 किग्रा0 खाद्यान्‍न नि:शुल्‍क प्राप्‍त होगा। किसी भी कार्डधारक से खाद्यान्‍न का कोई मूल्‍य नहीं लिया जायेगा। 
डीएसओ श्री मिश्र ने बताया कि आधार ऑथेन्टिकेशन के माध्‍यम से खाद्यान्‍न प्राप्‍त न कर सकने वाले लाभार्थियों को ओ0टी0पी0 आधार पर खाद्यान्‍न वितरण की तारीख 15 जून 2021 रहेगी। पोर्टबिलिटी के माध्‍यम से खाद्यान्‍न प्राप्‍त करने वाले कार्डधारक 13 से 15 जून के मध्‍य अवशेष स्‍टॉक में से पोर्टबिलिटी पर खाद्यान्‍न प्राप्‍त कर सकेंगे। इस हेतु विक्रेता को पोर्टबि‍लिटी का आवंटन प्राप्‍त नहीं होगा। कार्डधारक अपने विक्रेता से उपरोक्‍त तिथियों पर सम्‍पर्क कर खाद्यान्‍न प्राप्‍त कर सकते हैं। 

            ➖     ➖    ➖     ➖     ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत