समायोजन न हुआ तो विधानसभा पर सामूहिक आत्महत्या करेंगे कोरोना योद्धा
(संजीव पाण्डेय)
लखनऊ । यूपी में एम्बुलेंस स्वास्थ्य सेवाओं की महत्वपूर्ण कड़ी लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवा (एएलएस) का ठेका दूसरी कम्पनी को दिए जाने के बाद पूर्व से इसमें अपनी जान जोखिम में डाल कर कार्य कर कर रहे कोरोना योद्धा कर्मचारियों ने अपनी आजीविका चली जाने पर सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी दी है। इस सम्बन्ध में एम्बुलेंस संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी शरद यादव क्रांतिकारी ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार की है।
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में शरद यादव ने कहा है कि जब से कोरोना महामारी ने अपने पैर पसारे है तब से सरकारी एम्बुलेंस 102 108 व एएलएस के कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किये बिना अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया है। इसी बीच सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी खुद कोरोना महामारी की चपेट में आ गए। जबकि कुछ कर्मचारी मरीजों की जान बचाने के चक्कर मे शहीद भी हो गए फिर भी इन लोगों के पैर नही डगमगाए। उन्होंने कहा कि 102, 108 व एएलएस एम्बुलेंस का संचालन करने वाली कंपनी जीवीके ईएमआरआई ने एएलएस का टेंडर छोड़ दिया है। जबकि जिगित्सा हेल्थ केयर कंपनी को एएलएस एम्बुलेंस का टेंडर मिला है। इस कंपनी को जब से टेंडर मिला है तब से ये विज्ञप्ति के माध्यम से भर्ती करना चालू कर दिए हैं।एएलएस पर काम करने वाले कर्मचारी जो पिछले कई साल से उत्तर प्रदेश के जनता की सेवा कर रहे थे इस परिस्थिति में सब लोग बेरोजगार हो जाएंगे। उनका परिवार टूट जाएगा। जहां सरकार इन कर्मचारियों को कोरोना योद्धा का दर्जा देकर सीना चौड़ा कर रही है। वहीं दूसरी तरफ़ उनके साथ गलत किया जा रहा है। संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी शरद यादव ने कहा कि अब उनके सामने नौकरी जाने के साथ ही आर्थिक संकट खड़ा होने वाला है। शरद यादव ने मांग किया है कि जिगित्सा हेल्थ केयर कंपनी द्वारा की जा रही भर्ती पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए व एएलएस एम्बुलेंस पर काम करने वाले कर्मचारियों को कंपनी में विलय करके उनको नौकरी पर रखा जाए, जिससे इन कोरोना योद्धाओं को सम्मान सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा कि अगर इन कोरोना योद्धाओं की नौकरी खतरे में पड़ती है तो सैकड़ो की संख्या में ये एएलएस कर्मचारी इकठ्ठा होकर विधानसभा गेट के बाहर सामूहिक रूप से आत्महत्या करने को मजबूर होंगे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628