ब्रोकिंग के नाम पर ठगी : कामाक्षी डेवलपर के प्रो. अंकुर पर धोखाधड़ी, गबन का एफआईआर
(नीतू सिंह)
लखनऊ । राजधानी के गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में कामाक्षी डेवलपर्स के नाम से प्रापर्टी डीलिंग (ब्रोकर) के नाम पर ठगी का धंधा करने वाले शिवसेना नेता पर धोखाधड़ी और ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में एक वरिष्ठ नागरिक महिला से पांच साल पहले प्लाट दिखाकर पैसा लेने के बाद प्लाट नहीं दिया गया है और पैसे वापस मांगने पर जानमाल की धमकियां भी दी जा रही हैं। कामाक्षी का प्रोपराइटर सूबे के बस्ती जिले का निवासी बताया जा रहा है।
लखनऊ के विज्ञान खण्ड भरवारा गोमती नगर निवासिनी करीब साठ वर्षीय शकुंतला देवी पत्नी शिवनाथ ने कहा है कि उसने 2016 में 1800 वर्ग फीट भूमि 151 रु. प्रति वर्ग फीट की दर से करसण्डा थाना नगराम में खरीदने हेतु अंकुर श्रीवास्तव पुत्र सुरेश श्रीवास्तव सी 105 प्रथम तल सरस्वती अपार्टमेंट गोमती नगर विस्तार को 21 अक्टूबर 2016 को चेक सं. 048176 से तीस हजार, 22 दिसंबर 2016 को चेक सं. 048178 से 20 हजार और 4 अप्रैल 2017 को चेक सं. 048179 से तीस हजार रु. दिये। सभी चेक बैंक आफ बड़ौदा के हैं। अंकुर श्रीवास्तव ने रिसीविंग के तौर पर तीनों की रसीद भी दी हैं और जल्द ही प्लाट पर कब्जा देने की बात भी कही गयी थी, और प्लाट दिखाने वह स्वयं गया भी था। जबकि 5 वर्ष बाद भी बुजुर्ग महिला को कब्जा नहीं दिया गया। थक हार कर कर जब शकुन्तला पैसे मांगने लगी तो आनाकानी करने लगा और अपना मो. न. - 8604110000 स्विच आफ कर लिया। इतना ही नहीं 23 मार्च 2021 को शकुन्तला के घर पर जाकर पैसा वापस न करने की बात कहते हुए खुद को शिवसेना का नेता बताते हुए पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि मेरे ऊपर की मुकदमे चल रहे हैं।कामाक्षी डेवलपर्स का डायरेक्टर अंकुर बस्ती शहर के बेलवाडांड़ी का निवासी बताया जा रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए गोमती विस्तार थाने में अंकुर के खिलाफ मुअसं. - 184 भादवि. की धारा 420, 406, 504 व 506 के अन्तर्गत तीन जून 2021 को मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नामजद अभियुक्त शिवसेना का वरिष्ठ प्रदेश सचिव बताया जाता है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628