बस्ती : पुलिस इनकाउंटर में साढ़े 3 लाख के लुटेरे गिरफ्तार, चौकी इंचार्ज जनार्दन को लगी गोली
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.) । जिले में स्वाट टीम व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम के साथ भदेश्वर नाथ मार्ग पर डारीडीहा के पास गुरुवार तड़के बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें तीन बदमाश गिरफ्तार किए गए। इनमें दो के पैर में व एक दरोगा चौकी इंचार्ज बडेवन जनार्दन प्रसाद के हाथ में गोली लगी है।
(घायल चौकी इंचार्ज जनार्दन प्रसाद)दरोगा समेत तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक विकास यादव, स्वाट टीम प्रभारी विनोद यादव, कोतवाल मनोज कुमार त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज रौता नारायण लाल श्रीवास्तव की संयुक्त टीम के ऑपरेशन में पकड़े गए बदमाश फ्लिपकार्ट स्टोर से तीन लाख 60 हजार रुपये लूटकांड को अंजाम दिए थे।
(मुठभेड़ में घायल अपराधियों से पूछताछ करते पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव)
इनमें गोरखपुर का दिव्यांशु प्रताप सिंह व अयोध्या निवासी हर्षित पांडेय शामिल है। दिव्यांशु यहां किराए के मकान में रहता था। इन दोनों के पैर में गोली लगी है।
लूट में शामिल राम किशुन राजभर नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ में स्वाट टीम के मनोज राय, मनिंद्र प्रताप चंद्र, रवि शंकर शाह, रवि प्रताप सिंह भी शामिल रहे। बदमाशों के पास से दो तमंचे, लूट की रकम और बाइक बरामद की गई है। (जिला चिकित्सालय में भर्ती घायल पुलिस उप निरीक्षक जनार्दन प्रसाद का हालचाल लेते पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव)➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628