बस्ती में बहादुरपुर में केंवचा की राशन की दुकान निलंबित, एफआईआर
(सुजीत शुक्ल)
बस्ती (उ.प्र.) । शासन की मंशा के अनुसार कोरोना महामारी के दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंर्तगत कार्ड धारकों को राशन आदि की उपलब्धता निःशुल्क रूप से सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से विकास खंड बहादुरपुर की ग्राम पंचायत केंवचा में कार्यरत विक्रेता राजेंद्र प्रसाद के वितरण की स्थलीय जाँच क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सदर बस्ती द्वारा किये जाने और स्टॉक कम पाये जाने पर दुकान निलंबित कर दी है।
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुनीता कुमारी द्वारा सोलह जून को की गयी जाँच में विक्रेता के गोदाम का भौतिक सत्यापन किया गया। मौके पर मात्र 70 किलो गेहूं तथा 20 किलो चावल पाया गया, जबकि विक्रेता के स्टॉक में 41.40 कुंतल गेहू, 28.15 कुंतल चावल तथा 0.90 कुंतल चीनी उपलब्ध होना चाहिए था। कम स्टॉक के सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित विक्रेता के भाई द्वारा बताया गया कि इसके अलावा कही भी राशन नहीं रखा है।विक्रेता के स्टॉक में उक्त राशन कम पाए जाने की स्थिति में विक्रेता के विरुद्ध विधिक कार्यवाही के अंतर्गत जिलाधिकारी बस्ती के आदेश दिनांक 18 जून 2021 के अनुक्रम में थाना कलवारी में मुकदमा पंजीकृत कराये जाने की कार्यवाही की गयी है। राशन वितरण के सम्बन्ध कार्ड धारकों द्वारा जाँच के समय दिए गए बयान के आधार पर पाई गयी अनियमितता के आधार पर विभागीय कार्यवाही के अंतर्गत जिलाधिकारी बस्ती के अनुमोदन दिनांक 18 जून 2021 के अनुपालन में उप जिलाधिकारी सदर बस्ती द्वारा विक्रेता राजेंद्र प्रसाद की दुकान का अनुबंध निलंबित किये जाने की कार्यवाही कर दी गयी है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628