सीएम योगी ने स्वीकारी ओवैसी की चुनौती, यूपी में फिर होगी भाजपा सरकार

 

                         (विशाल मोदी) 

 लखनऊ । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को बड़ा नेता बताते हुए उनकी चुनौती स्वीकार की है। ओवैसी ने कहा है कि वह किसी भी सूरत में योगी आदित्यनाथ को 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी की ही सरकार बनेगी।  मालूम हो कि यूपी में अन्य राज्यों के साथ अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बार ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी चुनावी मैदान में उतरेगी।

ओवैसी की चुनौती पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ओवैसी बड़े नेता हैं, वे देश के अंदर प्रचार करते हैं। उन्हें एक समुदाय विशेष का समर्थन प्राप्त है, लेकिन वे यूपी के अंदर बीजेपी को चैलेंज नहीं कर सकते। बीजेपी अपने मुद्दों, मूल्यों के साथ चुनावी मैदान में रहेगी। हम उनके चैलेंज को स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा है कि हम नहीं आने देंगे तो बीजेपी इस बात को कहेगी कि पार्टी 2022 में आकर ही रहेगी और बीजेपी की सरकार ही बनेगी। उन्होंने कहा, ओवैसी की अपनी पार्टी है और वे अपने मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि हम अपने मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे।

            ➖      ➖      ➖      ➖     ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

गनेशपुर में पूर्व सांसद के दबाव में चला बुलडोजर : दयाराम