गोरखपुर में डीएम विजय किरण ने कार्यभार संभाला
(रवि सिंह)
गोरखपुर। नवागत जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ट्रेजरी कार्यालय पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया नवागत डीएम विजय किरन आनंद अपने कार्यालय पहुंच कर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी चल रही परियोजनाओं को गुणवत्ता युक्त समयबद्ध तरीके से पूरा कराना प्राथमिकता होगी आए हुए फरियादियों की समस्याओं का समाधान त्वरित गति से किया जाएगा। किसी भी फरियादी को बेवजह किसी भी कार्यालयों में चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। जमीनी विवाद में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमें मौके पर जाकर निस्तारित करने का कार्य करेंगी।
श्री आनंद की गिनती 2009 बैच के तेज तर्रार आईएएस अफसरों में होती है। मूल रूप से बेंगलुरु के रहने वाले विजय किरन की पहली पोस्टिंग बागपत में एसडीएम के पद पर हुई थी। इसके बाद वो सीडीओ बाराबंकी बने। बतौर डीएम शाहजहांपुर और वाराणसी में शानदार काम किया। इसके बाद वो उत्तर प्रदेश महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के पद पर तैनात रहे। इनकी गिनती अनुशासन प्रिय और सख्त मिजाज अफसरों में होती रही।जनता की समस्याओं के निपटारे पर लापरवाही के खिलाफ वो हमेशा सख्त देखे गए हैं। विजय किरन आनंद स्कूली शिक्षा महानिदेशक रहते हुए बेसिक शिक्षा को नई बुलंदियों पर ले जाने वाले श्री आनंद कोरोना काल में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो बेसिक शिक्षा को शत प्रतिशत पाठ्यक्रम को डिजिटल कर यूपी को देश में पहला राज्य बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।श्री आनंद ने अपने समस्त कर्मचारी से कहा कि अपने-अपने कार्यालयों में समय से उपस्थित होकर अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पटल पर आए हुए कार्यों को गुणवत्ता युक्त निस्तारण करें जिससे पीड़ित को न्याय मिल सके।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628