हरीश द्विवेदी ने ओम बिरला व दो केंद्रीय मंत्रियों को सौंपी बस्ती विकास की योजनाएं
(विशाल मोदी)
बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी ने सरकारी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, ट्रॉमा सेंटर, ईएसआईसी अस्पताल खोलने तथा संत रविदास वन विहार, पचवस व चंदो ताल को विकसित करने की पहल किया है
बस्ती (उ.प्र.) । भाजपा राष्ट्रीय मंत्री सांसद हरीश द्विवेदी ने नई दिल्ली में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण और रसायन व उर्वरक मंत्री भारत सरकार मनसुख मांडविया व केंद्रीय श्रम व रोजगार एवं वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव से मुलाकात करके बस्ती जनपद को संबंधित विभागों के द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं तहत अनेक परियोजनाओं से अच्छादित करने का आग्रह किया।सांसद मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया कि मुलाकात के क्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलकर बस्ती संसदीय क्षेत्र के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। इसके आलावा केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण और रसायन व उर्वरक मंत्री भारत सरकार मनसुख मांडविया से मिलकर संसदीय क्षेत्र बस्ती में एक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर के साथ-साथ विभिन्न परियोजनाओं को बस्ती में लाने के लिए आग्रह किया।सांसद ने केंद्रीय श्रम व रोजगार एवं वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव से मिलकर संसदीय क्षेत्र बस्ती में श्रमिकों और कर्मचारियों के लिए विशेष ईएसआईसी अस्पताल और संत रविदास वन विहार के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ क्षेत्र के चौरी, पचवस व चंदो ताल को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का आग्रह किया। कहा कि बस्ती जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयत्नशील हूं।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628