भदेश्वर नाथ की बैठक अब 10 सितंबर को
(विशाल मोदी) बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । सांसद आदर्श ग्राम योजना (फेज-2) के अन्तर्गत ग्राम पंचायत-भदेश्वरनाथ, विकास खण्ड सदर की ग्राम विकास योजना (वी0डी0पी0) की बैठक दिनांक 01 सितम्बर को अपरान्ह 04.00 बजे प्राथमिक विद्यालय भदेश्वरनाथ के प्रांगण में नियत की गयी थी, जो मा. सांसद से दूरभाष पर हुयी वार्ता के क्रम में अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गयी है। उक्त जानकारी प्रभारी जिलाधिकारी /मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने दी है। उन्होंने बताया कि अब यह बैठक दिनांक 10 सितम्बर को अपरान्ह 04.00 बजे प्राथमिक विद्यालय भदेश्वरनाथ के प्रांगण में नियत की गयी है। ➖ ➖ ➖ ➖ ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : - 9450557628