बस्ती : कार हादसे में दो की मौत, 3 घायल
(अनूप पाण्डेय)
हर्रैया (बस्ती) । जिले के छावनी थाना क्षेत्र में अचानक सामने छुट्टा जानवर आ जाने से एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई, जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक घटना बस्ती - अयोध्या हाईवे एचएच 28 पर छावनी थाना क्षेत्र के शंकरपुर स्थित एक ढाबे के सामने हुई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मय फोर्स पहुंचे चौकी प्रभारी विक्रमजोत मनीष कुमार जायसवाल ने घायलों को कार से निकलवा कर एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचाया।मृतकों की पहचान गोंडा जनपद के परसपुर थाना क्षेत्र के बलवत्थरपुरवा निवासी वशिष्ठ सिंह व महिला सुमन सिंह निवासिनी थाना करनैलगंज के हरदयालपुर के रूप में हुई। वहीं घायलों की पहचान अजय उम्र 35, काशी उम्र 26 व विजय उम्र 23 वर्ष निवासी बलवत्थरपुर जनपद गोंडा के रूप में हुई। चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय अयोध्या के लिए रेफर कर दिया। चौकी प्रभारी मनीष जायसवाल ने बताया कि घटना के बारे में मृतकों व घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628